कवर्धा। गाय के प्रति आस्था, श्रद्धा और समर्पण भारतवर्ष में कोई नई बात तो नहीं है, लेकिन कोई गो पालक अपनी गाय की मौत हो जाने पर धूमधाम से बैंड बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाले…यह जरूर नई पहल है, ऐसा हुआ है, छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में।
दरअसल सोमवार की सुबह गो पालक राजू पाण्डेय की एक गाय लंबे समय से अस्वस्थ थी,उनहोंने अपनी प्यारी गाय की हरसंभव सेवा सुश्रुसा की लेकिन सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई, तब श्री पांडेय ने अपनी गाय की अंतिम यात्रा सम्मानपूर्वक निकालने की सोची, एक नई पहल करते हुए, श्री पांडेय ने गाय की अंतिम यात्रा निकाली, वह भी बाकायदा सजी हुई गाड़ी में विदाई यात्रा में उन्होंने बाजे- गाजे के साथ बड़े ही सम्मानपूर्वक निकाली।

परिजनों के साथ मोहल्लेवासी भी हुए शामिल : अंतिम यात्रा में न केवल गो पालक राजू पाण्डेय का परिवार शामिल हुआ बल्कि मोहल्लेवासी भी अंतिम दर्शन और विदाई में शामिल हुए,इस दौरान गाय के प्रति लोगों का प्रेम और सम्मान इस कदर देखने मिला कि, अनेक महिलाओं की आंखे नम थीं।
महिलाओं की आंखें नम, नए कपड़ों से लाद दिया शव : छत्तीसगढ़ में किसी भी परिजन की मौत पर शव पर सफेद या पीला कपड़ा डालने की प्रथा है,यहां गाय की अंतिम यात्रा जिसके भी घर के सामने से गुजरती उसी घर की महिलाएं जिसके हाथ जो नया कपड़ा लगा, उसे गाय के शरीर पर डालने लगीं, कई महिलाओं की आंखों में आंसू थे,बउ़ी संख्या में महिलाएं साड़ियां ओढ़ा रही थीं,कवर्धा शहर में एक गाय की अंतिम यात्रा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










