गंडई। गोलछा परिवार दनिया सुधीर गोलछा ने ग्रामीण क्षेत्रवासियों को एम्बुलेंस सुविधा प्रदान किए जिसमें संसद संतोष पांडे जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भाजपा के वरिष्ट नेता खमन ताम्रकार शामिल हुए,
गोलछा परिवार हमेशा ही जरूरत मंद लोगों की मदद करने आगे रहा है, आज गोलछा परिवार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान किए जिसकी सभी ने तारीफ की ।
सुधीर गोलछा ने बताया किसी भी वक्त कोई भी दुर्घटना घटना होने पर हमें हॉस्पिटल जाने के लिए सुविधा तत्काल नहीं मिल पाती है जिससे कभी-कभी पीड़ित की मौत भी हो जाती है।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए दनिया गोलछा परिवार की तरफ से सेवार्थ एम्बुलेंस संचालन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर लगभग 2.5 से 3 हजार लोग मौजूद रहे,गोलछा परिवार की तरफ से सभी लोगों के लिए भोजन और चाय नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था।
एक पेड़ माँ के नाम वन विभाग कि ओर से 2500 से अधिक पौधे वितरित किया गया. लोकार्पण समारोह में सम्मिलित सभी ग्रामीणों को वापस जाते समय एक एक पेड़ दिया गया,इस अवसर पर स्वास्थ्य शिवर का भी आयोजन किया गया था, जहां 480 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क अपना चेकअप कराए और जरूरत के मुताबिक चश्मा सहित अन्य मेडिसन भी दिया गया।
शिविर जिला स्वास्थ्य दल के साथ ही रायपुर के प्रतिष्ठित डॉ रवि जैन और उनकी अनुभवी टीम ने दांत और महावीर जैन रिलीफ ट्रस्ट व अरबिंदो नेत्रालय की ओर से आंखों के डाक्टर भी मौजूद रहे और लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच किए.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष घमन साहू , पूर्व विधायक गिरवर जंघेंल , मोती लाल जघेंल, टीके चंदेल, गिरिराज किशोर दास, विनोद ताम्रकार, बिसेसर दास साहू, जिला अध्यक्ष लोधी समाज उत्तम जंघेंल, दशमत जघेंल,राकेश ताम्रकार , रमेश साहू, निज़ाम मंडावी , प्ररासर ठाकरे, ललित सोनी,संजू चंदेल, महावीर जैन, गुलशन तिवारी जिला अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस, दीपक जैन प्रमोद सिंह, गोविंद जंघेंल, ज्ञान यादव , मन्नू चंदेल, श्यामपाल ताम्रकार , राजेश मेहता, राकेश ठाकुर, भीखु हिरवानी , लीला साहू, रमेश बैस सहित जन सैलाब गोलछा परिवार के इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी को शाल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










