गंडई। जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार ग्राम पेंडरवानी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जीवन दीप समिति की बैठक में पहुंची इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार वही स्वास्थ्य केंद्र पेंडरवानी के डाक्टर श्रीमति शबाना डाक्टर इरशाद खान पूरा स्टॉप मौजूद था, सबसे पहले जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार और विनोद ताम्रकार जी गुलदस्ता भेंट कर के उनका सम्मान किया गया।
फिर स्वास्थ केंद्र की पूरी जानकारी दी गई वही डॉ शबाना और डॉ इरशाद ने अपने सभी स्टाप की तारीफ की और उन्होंने बताया कि मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाता है, श्रीमति नीना विनोद ताम्रकार ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पेंडरवानी की साफ सफाई हॉस्पिटल की देख भाल वही स्टॉप सब की तारीफ की जनपद अध्यक्ष ने कहा पेंडरवानी मेरा जनपद क्षेत्र है।
यहां किसी चीज की कमी को पूरा करने की कोशिश करूंगी यहां स्वास्थ से जुड़ी जानकारी भी मिली अभी जिन चीजों की जरूरत है,में मुख्य मंत्री और स्वागत
स्वास्थ मंत्री को लेटर लिख कर अगवत करूगी और सरकार से मांग करूगी की पेंडरवानी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को जिन भी चीजों की जरूरत है।
वह दे जिससे यहां के निवासियों का सही उपचार हो सके वही जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार ने सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई वही bpm बृजेश ताम्रकार ने भी जानकारी दिए बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी नहीं आए जैसे तहसील दार इनको कॉल किया गया तो बोले में फील्ड में हु नहीं आ सकता।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










