खैरागढ / गंडई। क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण में पानी छोड़ने के कारण कटोरी डायवर्सन बांध एनीकट पार पंखा टूट गया, पहले कर्रानाला बांध से पानी छोड़ा जाता था तो सीधे सेतवा जलाशाय में आता था, पर कटोरी एनीकट टूटने से अब पानी सीधा नदी में जा रहा है,सेतवा जलाशय में पानी नही भरने से लाभान्वित गावों के किसानों की सिंचाई व्यवस्था चरमरा गया है, सेतवा जलाशय में लगभग 5 से 6 गांव सेतवा, मुंडाटोला, खौड़ा, ढाबा, भुर्साटोला, सर्राकापा, इत्यादि गांव के किसान लाभान्वित होते है।

अब एनीकट टूटने से किसानों की खरीफ फसल की सिंचाई न होने से फसल सुख रहे ,भारी मात्रा में किसानों की क्षति है जिसके चलते गांवो के समस्त किसान कटोरी डायवर्सन में जा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द एनीकट बनवाने की मांग की साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा…
गांव के किसान – सुखदेव राम पटेल, रिखी राम पटेल जनपद सदस्य, विनोद ताम्रकार पूर्व जिला पंचायत सदस्य चैतु पटेल ,बाला राम पटेल, जगे पटेल, ढालसिंग, विष्णु साहू ,अमरलाल , केजाउ, महेश, संतराम पटेल, पंच राम यादव, हरी राम , रामलाल, हरिप्रसाद पटेल, गोविंद धनकर, विदेशी , सीता लाल पटेल, जैन धनकर, टिकेंद्र धुर्वे , रेख राम पटेल, परेटन पटेल, भागवत सरपंच, इंद्रमन इत्यादि किसान उपस्थित रहे…
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










