खैरागढ/ गडंई। अदब और एहतराम के साथ मुस्लिम समाज ने मान्या जश्नने ईद मिलादुन नबी gandai जामा मस्जिद के मुतवल्ली जाबिद खान के नेतृत्व में नगर में निकाले जुलूस जिसमे बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए रास्ते भर मुस्तफा की शान में नात पड़ते हुए खुशी मना रहे थे

वही जमा मस्जिद के पेशा इमाम जनाब राशिद अनवर मिस्बाही ने मैन चौक पर तकरीर किए और बताए इस्लाम किया है इस्लाम भाई चारे का पैगाम देता है आज हम सब पूरी दुनियां जो खुशी मना रहे है किसी आम इंसान का नही बल्कि अल्लाह के महबूब का जिसको अल्लाह ने पूरी दुनिया पूरे कायनात में रेहमतुल आलमीन बनाकर भेजा आज ही के दिन हमारे नबी मोहम्मद साहब इस दुनियां में तशरीफ लाए थे वही मुतवल्ली जाबिद खान ने कहा हमारे नबी के आने से पहले लोग अपनी बेटी के जन्म होते ही जिंदा दफन कर देते थे।

मक्का की जमीन पर जब अल्लाह ने अपने महबूब को भेजा तो सारा आलम खुशी में झूम उठा फिर हमारे नबी ने लोगो को बताया बेटी किया होती है बेटी की इज्ज़त करो बेटी से प्यार किया करो आपस में मोहब्बत कायम करो अपने मां बाप की इज्जत करो किसी को बुरा मत कहो हर मज़हब की इज्ज़त करो अपने मुल्क से प्यार करो और अपने मुल्क के हमेशा वफादार रहो वही शेख कलीम ने कहा आज का दिन इस्लाम किया पूरी दुनियां के लिए बहुत बड़ा दिन है आज के दिन अल्लाह के महबूब हमारे नबी मोहम्मद sw इस दुनियां में तशरीफ लाए जिनकी आमद पर इंसान जानवर हुरे खुशियां मना रहे थे पूरी दुनियां के लिए रहमत बनाकर भेजे गए।
आज उनका जन्म दिन है,नगर के मैन चौक होते हुए जुलूस आगे बढ़ता रहा पूरी शान शौकत के साथ कई जगह लंगर का भी इंतजाम किया गया था, उसके बाद वापस जमा मस्जिद वापस आए और परचम कुशाई किया और दरूदो सलाम पेश किए शामिल हुए, अल हाज हाफोजो करी रियासत नूरी मो अय्यूब कुरैशी जनाब अल हाज मो अली पटवारी हसन खान मो खान अल हाज मिर्जा मुस्ताक बेग अल हाज ताज उद्दीन गोरी इब्राहिम खान यूसुफ खान दल्लू खान हबीब भाई भाई लाला लतीफ गुरु जी डकाटर शाहिद जमाल आमीन अंसारी शेख रियाज शेख इज्जू मोहसिन खान तबरेज सिद्दीकी मुबीन खान निसार खान मुजामिल खान तबरेज खान नसीर खान परवेज खान परवेज मेमन यसीर खान मिर्जा मुस्तफा बेग इरफान खान

इदरिस खान वहिदखान समीर हुसैन शेख अरशद शेख शेख मो शरीक आदिल सिद्दीकी मुशरान आरिफ सिद्दीकी मो अहिल रजा मोहसिन मोइन साकिब वाकिब खान अरशद इमरान खान मो फहाद सिद्दीकी वाहिद कुरेशी साबिर खान दानियाल खान समीर खान एजाज सिद्दीकी शेख मो सादिक शेख समीर जियाउल मुस्तुफा मुस्लिम समाज के नो जवान बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए,वही इस मुबारक मौके पर मुतवल्ली जाबिद खान ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए सभी मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल लिए।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










