गंडई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर गंडई ब्लाक कांग्रेस और अनसूचित जाति संयुक्त तत्वधान में मुख्य मंत्री गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया, वही कांग्रेस और सतनाम समाज के लोग मिलकर भाजपा सरकार का विरोध किए जो घटना गिरधपुरी अमर गुफा में घटी थी,उस घटना को लेकर सतनामी समाज के लोग बलौदा बाजार में उच्च जांच की मांग किए थे।
जिसमे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए थे भाजपा सरकार में बैठे मुख्य मंत्री और गृह मंत्री ने देवेंद्र यादव को अपना निशाना बनया, और कल 17 8 20 24को उनके निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया और रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया, जिसका हम सभी विरोध करते है।
और देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग करते है जिसमे शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन विधायक प्रतिनिधि एवम पार्षद दिलीप ओगरे ब्लाक अध्यक्ष भिरगेश यादव मोहसिन खान लियाकत अली शालेंद्र जसवाल अशरफ सिद्दीकी महिला कांग्रेस हेमलता ठाकुर मंजू नेताम ताराचंद बंजारे विक्की टंडन अनिल वर्मा आशीष देवांगन सूरज नामदेव महगू कोसरिया वेदांत यदू तुलसी ratre नारायण चतुर्वेदी राजेश चतुर्वेदी उमेश बांधे सभी ने भाजपा सरकार का विरोध किया है।

और देवेंद्र यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग कि है, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश आदोलंन जारी है, पूरे प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रर्ता देवेंद्र यादव गिरफ्तारी को प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










