खैरागढ़। वनाँचल के ग्राम बरगांव नवागांव के ग्रामीण आज खैरागढ़ के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में खुल रहे ऐविस ग्रुप के पोल्ट्री फार्म का विरोध करने पहुंचे। दरअसल ग्राम बरगाँव, साकरी एवं लिमाउटोला के नजदिक में ग्राम बरगाँव के राजस्व जमीन पर 48 एकड़ भूमि स्थित ग्राम बरगाँव में ऐविस ग्रुप द्वारा पोल्ट्री फार्म एवं गैस मडारण कार्य करने हेतु जमीन का लेबल कार्य चल रहा है।
जिसकी 27 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा प्रस्ताव किया है, ग्रामीणों ने ग्राम सभा प्रस्ताव शिथिल करते हुये ग्राम में पुनः ग्राम सभा लेकर पुनर्विचार करने हेतु आदेश करने तथा उक्त कार्य ग्राम बरगाँव में किसी प्रकार की मुर्गी फार्म नहीं खोला जाने की मांग किया है
ग्रामीणों ने बताया की कि बहुत सारे वृक्षों को काट दिया गया तथा गाँव के नजदिक मुर्गी फार्म होने से हम दुर्गंध एवं प्रदुषण से पीड़ित रहेंगे,तथा पर्यावरण प्रदुषित होगा। इस कारण हम ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत उक्त मुर्गी फार्म का विरोध करते है।
देखा जाए तो बीमारी फेलने का भी डर है, आईबी ग्रुप का यहां फार्म हाउस नही खुलना चाहिए।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










