खैरागढ़। नगरीय निकायों में प्रतिमाह वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं पुराना पेंशन लागू किये जाने को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया।
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले 2 सूत्रीय माँगो को लेकर नगर पालिका परिषद के मेन गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,इसके उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निकायों में 1 से 4 माह का वेतन भुगतान लंबित है।
जिसके कारण निकाय के कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है,बच्चों के स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया जा सका है, भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है, आज केवल संकेतिक तौर पर धरना प्रर्दशन किया गया,यदि इनकी मांग पर सरकार को जल्द ही ध्यान देने अवश्यकता है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










