नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गईं, मीटिंग से बाहर आकर उन्होंने माइक बंद करने का आरोप लगाया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा-“मैंने पूछा कि मुझे बोलने से क्यों रोका, यह भेदभाव क्यों कर रहे हैं, विपक्ष से सिर्फ मैं ही हूं,” उन्होंने आगे कहा कि यह यह न सिर्फ पश्चिम बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है,बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों से सिर्फ ममता बनर्जी ही शामिल हुई थीं. जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए उनमें झारखंड, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं.
‘विकसित भारत 2047’ पर रहेगा फोकस
नीति आयोग की बैठक में ‘विकसित भारत 2047’ को लेकर खास चर्चा हो रही है. साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर राज्यों की भूमिका पर भी विशेष चर्चा की जा रही है,नीति आयोग का कहना है कि भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है, साथ ही भारत 2047 तक 30 ट्रलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा।

16 जुलाई को हुआ था नीती आयोग की नई टीम का गठन
केंद्र सरकार ने बीते 16 जुलाई को नीति आयोग की नई टीम की घोषणा की थी, नई टीम में बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों के 15 केंद्रीय मंत्रियों को विशेष आमंत्रण सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है, इसके अलावा इसमें चार पूर्णकालिक सदस्य भी शामिल हैं।










