रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है,यहां एक तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी,हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, फिलहाल जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है, घटना गुरुवार देर रात हुई, मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में युवक के साथ युवती भी मौजूद थी. टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई,आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंद की गई, फिर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि गुरुवार देर रात युवक रोहन नाग ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई लोगो को ठोकर मारी है, इस घटना में पहले एक एक्टिवा में सवार महिला और पुरुष दोनों को चोट आई है, उसके बाद आगे जाकर एक एक्सेस स्कूटी चालक को टक्कर मारी जिसमे पिता-पुत्र दोनो सवार थे,वहा से 200 मीटर आगे जाकर एक आटो को टक्कर मारी है,घटना में कुल 3 से 4 लोगो को चोट आई है, जिन्हे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीआई सुधांशु बघेल ने बताया कि कार में सवार युवक-युवती को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है, माना रायपुर के निवासी युवक रोहन नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कर ली गई है, दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










