खैरागढ़ पुलिस ने अलग अलग 6 मामलों के आरोपियों किया गिरफ्तार….

खैरागढ। खैरागढ जिला पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे समर्थ अभियान में  अलग -अलग 6 प्रकरणों मे
नाबालिक बच्चों के अपहरण, यौन शोषण, पाक्सो एक्ट मामले में सफलता मिलने पर एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि विभाग द्वारा 2 टीम बनाया गया, जिसमें पंजाब ,गुजरात क्षेत्र से आरोपियों को पकड़कर लाया गया है।

इसमें खैरागढ़ और छुईखदान के आरोपी शामिल है, अन्य राज्यों ग्वालियर, हैदराबाद, एवं उड़ीसा से केसीजी जिले के गुमशुदा लोगों को सकुशल बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो तीन सप्ताह में ही कार्यवाही की गई हैं।

त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक खैरागढ

पंजाब व गुजरात से आरोपीयो को लाया गया है, वही खैरागढ पुलिस के द्वारा अभी एक टीम हैदराबाद व एक टीम को उडीसा भेजा गया है, जिसमें खैरागढ छुई खदान पुलिस की कार्यवाही जारी है।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्धीकी