नकाबपोश बदमाशों ने डंडा से पीटकर खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर गंभीर घायल कर दिया……..

भिलाई। भिलाई-3 खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा को नकाबपोश बदमाशों ने डंडा से पीटकर गंभीर घायल  कर दिया था, ड्राइवर जब बचाने गया तो उसकी भी धुनाई कर दी थी,शुक्रवार शाम 4.15 बजे  भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास प्रोफेसर विनोद शर्मा  रुके।


जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए, पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए। 

जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा। उसे भी मारने लगे तब वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भागा। घायल प्रॉफेसर को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था


सीसीटीवी फुटेज दिखा है,की  एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर  नकाब पहनने थे, इस वजह से सीसीटीवी में चेहरे स्पष्ट नहीं है।


इसी मामले को लेकर आज आज दुर्ग भिलाई के सभी कॉलेज प्रोफेसर पुलिस पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे,और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्धीकी