पांच महीने से उप स्वास्थ्य केंद्र ग्वालगुंडी  में लगा है, ताला ग्रामीण हो रहे हैं, परेशान

साल्हेवारा। वनांचल से  जानकारी मिलने पर साल्हेवारा से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत कोपरो आश्रित ग्राम ग्वालगुंडी है, वहां उप स्वास्थ्य केंद्र है, वहां कई महीनो से ताला लगा देखा जा रहा है, मिली जानकारी अनुसार  मैडम फरवरी माह से मातृत्व अवकाश मे है दूसरा कोई इलाज करने नहीं आता हैं।


ग्वाल गुंडी के ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,मौसम के चलते अभी रोज बीमारियां बढ़ रही है, जिससे गांव में कई बीमार पड़े हुए हैं, 10 12  मातृत्व वाले महिलाएं भी हैं, जिनको लाने ले जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण ने बताया बड़ा अस्पताल साल्हेवारा में है,जो कि यहां से 20 किलोमीटर पड़ता है।

लेकिन यहां कोई भी डाँक्टर नही है,इस ओर कोई ध्यान भी नही दे रहा है, शासान और प्रशासान को चाहिए कि डाँक्टरों की एक टीम यहां बैठे जिससे ग्रामीणों का ईलाज हो सकें लेकिन यहां डाँक्टर नही होने वजह से ग्रामीणों को ईलाज के लिए बाहर जाना पडता हैं।

आपको बता दें कि प्रसाव के लिए भी महिलो को लाने ले जाने की भी व्यवस्था नही यहां एम्बुलेंस की भी सुविधा नही है, अब देखने वाली बात यह होगी कि शासान इस ओर अपना ध्यान देता हैं, या नही…..?
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी