शहीद की बहन की शादी में पहुंचे CRPF जवान; निभाया भाई का फर्ज, लोगों की नम हुई,आंखें सोशल मिडिया विडियों हुआ वायरल…….

लखीसराय। बिहार के लखीसराय से दिल को छू लेने वाली खबर सामने आ रही है,यहां पर शहीद सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार की बहन की शादी में CRPF जवान पहुंचे और भाई का पूरा फर्ज निभाया. इस पल को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गई, सभी रोशन कुमार को याद कर सिसक रहे थे, इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जवान शहीद की बहन को वरमाला के लिए स्टेज पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस शादी को लेकर गांव से लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. गांव वालों का कहना है, कि उनको तो यकीन ही नहीं हो रहा कि शहीद रोशन कुमार की बहन की शादी के दिन सीआरपीएफ के जवान गांव में पहुंचे और भाई की जिम्मेदारी निभाई।

शहीद के परिजन भी शादी में पहुंचे जवानों को देखकर भावुक हो गए और लिपट कर सिसक कर रोने लगे, शादी में पहुंचे एक कोबरा बटालियन अधिकारी ने कहा कि जवानों का फर्ज होता है, कि वो देश की सेवा करे. रोशन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जान दी. बटालियन के जवानों ने इकलौती बहन की शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया ताकि परिजनों को किसी तरह का मलाल न हो, इस दौरान शादी में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम दिखाई दे रही थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
बता दें कि इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग जवानों की खूब तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं जवानों ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शहीद की बहन की शादी की फोटो और वीडियो शेयर की है.

https://x.com/AHindinews/status/1812172306548142490

2019 में हुए थे शहीद
बता दें कि सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन में तैनात एसआई रोशन कुमार 13 फरवरी 2019 को असुरैन, थाना-लुटुवा, जिला-गया में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए थे. तो वहीं उनकी इकलौती बहन की शादी की खबर मिलते ही उनके साथी उनके घर पर पहुंचे और भाई का फर्ज निभाया और आर्थिक मदद भी दी.