राजनांदगांव।आप सामान्य रूप से सुनते होंगे की शराब का परिवहन हो रहा है, ज्यादातर परिवहन कि किसी सस्ती गाड़ी में या पुरानी गाड़ी में किया जाता है, अपराधियों की यह सोच रहती की गाड़ी कभी गाड़ी राजसात हो तो ज्यादा नुकसान ना हो।
लेकिन राजनंदगांव महंगी लग्जरी स्कोडा कंपनी की कार मैं 22 पेटी शराब परिवहन करते हुए पुलिस ने पकड़ा है,
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है,
परिवहन करने वाले व्यक्ति का नाम शेख अमीर है।
जो पेंड्री निवासी है,शराब को बैतूल से जगदलपुर ले जाया जा रहा था,आरोपियों ने पहले भी शराब तस्करी करने की बात स्वीकारी है, छत्तीसगढ में इन दिनो शराब की तस्करी की खबर बढ रही हैं, क्योकि बार्डर इलाको में ये घटना ज्यादा देखने को मिल रही हैं।
अब देखने की बात यह होगी कि क्या आबकारी विभाग इस पर रोक लगाती या फिर मुक दर्शक बन सब देखती रहेगी, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा, क्योंकि आबकारी विभाग अभी तक मुख्यमंत्री ने किसी को भी नही और यह विभाग मुख्यमंत्री खुद ही संभाल रहे है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










