अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी,प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या……

कोरबा। कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर डैम में स्कूली बैग और बोरे में अलग-अलग टुकड़ों में लाश मिली थी, लाश की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद वसीम अंसारी कांताटोला रांची झारखंड निवासी के रूप में की गई।

पुलिस के मुताबिक, ढाई साल पहले मृतक सऊदी अरब काम करने गया था,इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए मृतक की एक लड़की से दोस्ती हुई थी,दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी।

लूटने के इरादे से ही सऊदी अरब से बुलाया

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या कर लूटने का प्लान बनाकर मोहम्मद वसीम अंसारी को प्रेमिका ने सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया।

उसके बाद किराए की कार में उसे लेकर वह अपने घर पहुंचा, जहां रात में प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी बांसटाल चैतमा, पाली निवासी रजाक खान के साथ मिलकर वसीम की हत्या कर दी,इसके बाद लाश को टुकड़ों में काटकर बोरे और स्कूली बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी