मुंबई। देश पहले नंबर के उधोगपति मुकेश अंबानी सहित उनका पूरा परिवार श्रीकृष्ण भगवान को मानता है, और नाथद्वारा जा कर उनकी पूजा अर्चाना भी करता है,साथ लेकिन अभी एक खबर निकल कर सामने आ रही हैं, कि उनके बेटे अंनत अंबानी की शादी मुंबई चल रही हैं।

पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में इस बात को लेकर काफी रोष है
आपको बता दें कि शादी के पूर्व कई रस्में निभाई जाती हैं और गुजरतीयों में तो कोई भी शुभ कार्यक्रम हो और डाडिंया न हो ऐसा तो हो ही नही सकता,वही अंबानी परिवार की नई बहू राधिका ने डाडिंया में जो लहगां पहना है, उसमें श्रीजी प्रभु की छवि कढाई की गई है।

अंबानी परिवार के आराध्य है प्रभु श्री जी
जो लहगां अंबानी परिवार की बहू ने पहना हैं, उसके घुटने के नीचे यह प्रभु श्रीनाथ जी की छवि बनीं हुई हैं, जैसे ही यह फोटो सोशल मिडिया में वायरलर हुआ पुष्टीमार्गी संप्रदाय ने आपत्ती जताई हैं,वही संप्रदय के लोगो ने कहा कि यदि अंबानी परिवार प्रभु श्रीनाथ जी को अपना आराध्य मनता है, तो ऐसा कृत्य कैसे कर सकता हैं.
क्योंकि अंबानी परिवार की बहू के लहगें पैरो के पास ये छवि साफ तौर पर देखीं जा सकती हैं, जिस पुष्टीमार्गी संप्रदाय में काफी रोष भी देखा जा रहा हैं।










