6 महीने में पहली बार एक मंच पर नजर आए सीएम साय और भूपेश बघेल, एक साथ ही पूजा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, राज्य के सीएम विष्णदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार एक साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए, इसके फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में इन फोटो को शेयर किया है, राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों नेता एक साथ किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए। दरअसल, रविवार को देशभर में रथ यात्रा की धूम है,ऐसे में राजधानी रायपुर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया था, इस मौके पर सीएम और पूर्व सीएम एक साथ दिखाई दिए, उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद थे।

रायपुर के गायत्री नगर में रथ यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस दौरान दोनों नेता मौजूद थे। दोनों नेताओं ने एक साथ पूजा की। हालांकि यह गैर सरकारी कार्यक्रम था, दोनों नेता एक साथ गर्भगृह से भगवान जगन्नाथ को लेकर आए और एक साथ रथ की पूजा की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हुए लिखा- “आज रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर रथयात्रा के शुभारंभ अवसर पर प्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

हमारे लिए भी यह बड़ा उत्सव है


इस दौरान राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ओडिशा के लिए यह जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही बड़ा छत्तीसगढ़ के लिए भी है,महाप्रभु जगन्नाथ की जितनी कृपा ओडिशा पर रही है, उतनी ही कृपा छत्तीसगढ़ पर रही है, मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो, मंच पर सीएम साय और भूपेश बघेल आपस में बात करते हुए नजर आए।

प्रदेशभर में निकाली जा रही हैं, रथ यात्रा
रविवार को पूरे राज्य में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है, पूरे प्रदेश में बड़े ही उत्साह के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है। जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण मंदिर में महामंडलेश्वर राम सुंदर दास ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की रायपुर के अलावा दुर्ग समेत हर जिले में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।