अवैध कब्जाधारी बने शिकायतकर्ता .. नवाब तहसीलदार पर लगाया 50हजार के घूस लेने का आरोप एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत के बाद तहसील कार्यालय में दी दबिश…. देखें विडियों

धमतरी। लगातार अधिकारियों के द्वारा घूस मांगने के मामला अक्सर सामने आते रहते है इस बीच धमतरी तहसील में नायाब तहसीलदार खीरसागर बघेल के द्वारा 50 हजार के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है,पूरा मामला कब्जा जमीन से जुड़ा हुआ है।

तहसीलदार ने कब्जाधारी से एक लाख का रिश्वत मांगे जिस पर प्रार्थी ने  एक लाख नही देने  के बात कही इसके जगह 50 हजार दिए उसके बाद 14 , 6 को  एंटी करप्शन में जाकर शिकायत कर दिया इधर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तहसील कार्यालय पहुंचकर घूसखोर नायाब तहसीलदार खीर सागर पर छापेमार कार्रवाही किया गया।

दरअसल  ग्राम पोटियाडीह में आशीष गोयल के नाम पर  85 डिसमिल जमीन है जिन्हे दिलीप गिरी गोस्वामी ने कब्जा करके रखे हुए थे ,आशीष गोयल और दिलीप गिरी जमीन को अपना अपना बताने में लगे हुए थे   यह पूरा मामला तहसील न्यालय में चल रहा था, जब दिलीप ने तहसील दार से जमीन नाम पर करने को कहा तो नायाब तहसीलदार खीरसागर बघेल ने उससे एक लाख का डिमांड किया वही दिलीप गिरी गोस्वामी ने एक लाख के जगह  50 हजार तहसीलदार को दे दिया था।

दिलीप ने बताया की बेशक आशीष गोयल के नाम पर अंकित थे जमीन शिकायत करने की वजह यह है की आशीष गोयल से भी और दिलीप से भी घूस ले रहे थे दोनो ओर से नवाब तहसीलदार रिश्वत लेकर लाल हो रहे थे,इस बीच दिलीप ने तहसीलदार से कहा की जमीन मेरे नाम कर दो जिन पर नवाब तहसीलदार ने दिलीप से एक लाख रुपए का रिश्वत मांगते हुए कहा की रुपया देगा तो यह जमीन आपके नाम हो जाएगा।

दिलीप ने 50 हजार दे भी दिए जैसे ही पता लगा की आशीष गोयल से भी रिश्वत लिया जा रहा है तो अवैध कब्जाधारी दिलीप ने इसकी शिकायत तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दिया  जिनके बाद तहसील कार्यालय में छापेमारी कार्यवाही शुरू हो गया।

दिलीप गिरी गोस्वामी शिकायतकर्ता

बता दे की 85 डिसमिल जमीन के मामला तहसील न्यालय में चल रहे थे वही   दिलीप पूरी ने कब्जा कर जमीन अपने  नाम करने को लेकर तहसीलदार से गुजारिश किया था जिन पर तहसीलदार ने एक लाख के  के घूस के मांग करते हुए कहा था की एक लाख दोगे तो यह जमीन आपके नाम हो जाएगा।

सी. डी. तिर्के एनडिशनल एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो

लेकिन नायाब तहसीलदार को यह नही पता था की  पूरा मामला का शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो तक चले जायेंगे,बाहरहाल एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्तखोर तहसीलदार खीरसागर बघेल के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी