क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान में RBI ने किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को बढ़ सकती हैं, मुश्किलें, जानें कैसे…?

मुबंई। अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड बकाया भुगतान को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से सभी क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम ( BBPS ) के माध्यम से किए जाने चाहिए. इसका मैनेजमेंट नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) द्वारा किया जा रहा है.

इसका मतलब है कि प्रमुख बैंक जैसे HDFC बैंक और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स अपने बकाया बिल का भुगतान करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप CRED, PhonePe, Amazon Pay और Paytm का यूज नहीं कर पाएंगे. यह बदलाव बैंकिंग संस्‍थाओं के भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम (BBPS) प्‍लेटफॉर्म के साथ रजिस्‍टर्ड नहीं होने के कारण हुआ है

क्‍या होता है BBPS?
भारत बिल भुगतान सिस्‍टम (BBPS) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डेवलप की गई थी. यह टेक्‍नोलॉजी कारोबार और कस्‍टमर्स के लिए पेमेंट कलेक्‍शन प्रॉसेसे को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया था. एक्‍सपर्ट के मुताबिक, BBPS कस्‍टमर्स को बैंक ब्रांचेज और कलेक्‍शन स्टोर जैसे फिजिकल आउटलेट के नेटवर्क के लिए तैयार किया गया था. साथ-साथ यह देश भर में ऐप और वेबसाइट जैसे विभिन्न डिजिटल चैनलों के माध्यम से आसानी से भुगतान करने में सक्षम बनाता है.

इन बैंकों ने अपना लिया है भारत बिल पेमेंट सिस्टम
SBI, यूनियन बैंक AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) को लाइव कर दिया है.