महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओ 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की थी,पंचवी किस्त में 70लाख ज्यादा महिलाओ 653 करोड 70लाख रुपये की धनराशि किस हिस्बा से भेजी गई हैं स्पष्ट करें : – उमेश पटेल

रायगढ। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा पाटी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की प्रत्येक महिलाओ को 1000 रुपये देने की घोषणा की थी जिसकी पांचवीं क़िस्त दिए जाने की जानकारी कल दिनांक 1 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ट्विटर अकाउंट में जारी की गई हैं, जिसमें प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में कुल 653 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि भेजे जाने की जानकारी आपके ट्विटर के माध्यम से जारी की गई हैं।

उपयुक्त मुद्दे पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि भाजपा पाटी द्वारा चुनाव से पूर्व प्रदेश की प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई थी कल आपके ट्विटर अकाउंट में भी 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को 653 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि जारी किए जाने की जानकारी प्रदान की गई हैं, जबकि 70 लाख महिलाओं को यदि प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाती हैं।

तो कुल राशि 700 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए जो कि सरकार द्वारा महिलाओं को दी गयी राशि 653 करोड़ 84 लाख रुपये में से 46 करोड़ 16 लाख रुपये कम होते है, अब आपने किस हिसाब से प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये दिया है आपकी गणित का क्या हिसाब हैं इसे स्पष्ट कीजिए।

उमेश पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश में आज भी लाखो की तादाद में पात्र महिलाओं को सरकार की उक्त योजना का लाभ नही मिल पा रहा हैं जिस पर ध्यान देकर उन वंचित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का फार्म भरने का एक और अवसर दिया जाना चाहिए जिससे सरकार की उक्त योजना का लाभ प्रदेश की समस्त महिलाओं को मिल सके।