रायगढ़। रायगढ़ जिले के बंगुरसिया-जुनवानी इलाके में पिछले कुछ दिनों से दंतैल हाथी द्वारा लगातार उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं,मंगलवार की सुबह जुनवानी गांव में एक दंतैल हाथी ने दस्तक दी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, इस हाथी ने गांव के कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार, यह हाथी दो दिन पहले भी इसी गांव में आया था, और पंचराम उरांव के घर को नुकसान पहुंचाया था, उस समय हाथी को खाने को कुछ नहीं मिला, लेकिन इस बार उसने धान और चावल को चट कर दिया, हाथी ने तुलसी चवंरा और करुणासागर मालाकार के फसलों को भी बर्बाद किया।
इस घटना से पहले भी गांव में रात के समय हाथी ने कई बार उत्पात मचाया था, लेकिन मंगलवार को सुबह के समय हाथी के गांव में आ जाने से दहशत का माहौल बन गया था,ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया।
बंगुरसिया-जुनवानी इलाके में पिछले कुछ दिनों से 15 से अधिक हाथी जंगलों में विचरण कर रहे हैं,इन हाथियों द्वारा लोगों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं,वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथी के आने पर तुरंत सूचित करने की सलाह दी है।










