गंडई। देश में तीन नए कानून हो गया लागू जिस की जानकारी जनता को पुलिस विभाग के द्वारा दी जा रही है, आज गंडई थाने में भी तीन नए कानून को ले कर संघगोष्टी रखा गया जिस में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन अधिवक्ता सतीश सिंधनिया और नगरवासी कोटवार सभी मोजूद थे।
वही थाना प्रभारी भीम सेन यादव ने नए कानून के बारे में बोले हर नागरिक को नया कानून की जानकारी होनी चाहिए वही अधिवक्ता सतीश सिंधनिया ने नए तीनकानून के बारे में जानकारी दिए वही भाजपा नेता खमन ताम्रकार ने कहा यह तीन नए कानून जनता के हित में है अंग्रेजो का बनया हुआ।
कानून खतम आप सब को बधाई यह तीन अपराधिक कानून भारती न्याय सहित भारती नागरिक सुरक्षा सहिता भारती साछ्य साहिता आज एक जुलाई से लागू थाना प्रभारी भीम सेन यादव ने सभी से अपील किए है।

भीमसेन यादव थाना प्रभारी
अधिनियमों में जो बदलाव हुआ है उन बदलाव को सभी से पड़ने की अपील किए है वही समापन राष्ट्र गान से किया गया, सभी राष्ट्र गान खड़े हो कर गाए कार्यक्रम मोजूद गंडईके राजा साहब अधिवक्ता धन राज ताम्रकार संजय अग्रवाल जावेद खान विक्की अग्रवाल राकेश ताम्रकार लियाकत अली शेलेंद्र जयसवाल ज्ञानु जैन दीपक भट्ट अरशद अय्यूब फिरोज मेमन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










