खैरागढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कोरबा में राष्ट्रीय यूथ फोरम कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें केसीजी जिले के स्काउट गाइड भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रहे है, जानकारी अनुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय यूथ फोरम कैंप का आयोजन कोरबा में 26 जून से 30 जून 2024 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं कोरबा के मेजबानी में किया जा रहा है।

इस शिविर में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के निर्देशानुसार इस जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए रेंजर लीडर शकुंतला ठाकुर के नेतृत्व में रोवर सूर्यकुमार जोशी, रेंजर कु.मीनाक्षी ध्रुव, कु.रुचि मरकाम, कु.कविता मांडवी व कु.पूर्णिमा वर्मा सहभागिता निभा रही है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कोरबा में राष्ट्रीय यूथ फोरम कैंप का हो रहा आयोजन
इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जिला बनने के बाद प्रथम बार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला सहभागिता निभा रहा है, जो कि बड़ी उपलब्धि है,इस शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधि संचालित कराई जा रही है, और स्काउटिंग गाइडिंग की जानकारी, युवाओं की सोच, समाज में स्काउट गाइड का योगदान, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, सामूहिक चर्चा, प्राकृतिक अध्ययन व व्यक्तित्व विकास सहित अनेक गतिविधि में स्काउट गाइड भाग ले रहे है।

और केसीजी जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए कोरबा गए स्काउटर गाइडर और सभी प्रतिभागी को जिला सचिव के.के. वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा, जिला सहायक क्रीडा अधिकारी कन्हैया पटेल, विकासखंड सचिव सुनील गुनी व पूर्णिमा नेताम एवं स्काउटर-गाइडर ने बधाई देते हुए,उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










