अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज आंधी-गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। मानसून के आगमन के बाद क्या जुलाई के महीने में यह बारिश लौटेगी या नहीं….? वहीं इस तरह के डर से देखा जा सकता है कि महीने के आखिरी चार दिनों में बारिश ने जोरदार असर दिखाया है,भले ही राज्य के दक्षिण क्षेत्र में अब तक कुछ संतोषजनक बारिश हुई है, लेकिन किसान अभी आने वाले समय में कृषि कार्यों के लिए और अधिक बारिश की कामना कर रहे हैं, प्रदेश  के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है।

रविवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और सोमवार, 1 जुलाई से प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने वाला है। शुक्रवार को बलरामपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है, शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे,और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं, वही आज सुबह से दुर्ग, भिलाई, रायपुर, धमतरी, काकेंर,बिलासपुर, महासमुंद, जाजंगीर,चांम्पा, रायगढ,अकलतरा, सरायपाली, राजनांदगांव  सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है।