गेमिंग एप के सटोरियें गिरफतार, गेमिंग एप के तीन पैनलों दस गुर्गे पकड़े गयें….

दुर्ग। बड़े समय बाद ऑनलाइन गेमिंग एप के सटोरियों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस ने सफलता हासिल की है, इस बार ऑन लाईन गेमिंग एप के 3 पैनलों के 10 गुर्गे पकड़े गए हैं, ये सभी बिहार के हैं।

ऑन लाईन सट्टा एप रेड्डी अन्ना टू फिफ्टी, लेजर ट्वेंटी और लोटस थर्टी थ्री के विरूद्ध दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही की है, बताया जा रहा है, कि थाना उतई क्षेत्र में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से नई आईडी और बैंक खाते लेने मुख्य आरोपी आया था, तभी सूचना पर पुलिस टीम पहुँच गई।

ये सभी बिहार के आरा में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग एप के 3 पैनलों का संचालन कर रहा था।इनके पास से ऐसे कई बैंक खातों की जानकारी मिली है जिसके माध्यम से स‌ट्टे के पैसों का लेने-देन किया जा रहा था।

आरोपियों के कब्जे से 7 नग लैपटाप, 23 नग मोबाईल और हिसाब-किताब के दस्तावेज बरामद किए गए हैं,, एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट के साथ थाना उतई के टीम के द्वारा इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं।