गांजा तस्करों के विरुध पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..



सक्ती। मामले  इस प्रकार है, कि पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आने की सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर विधिवत कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका इंजन नंबरG4FLPV666638 चेचिस नंबर MZBGC814LPN139562 है जिसमे नम्बर CG 13 F 6113 लगा है।

ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु नही मिले और कार को छोड़कर भाग गये। जिसमे विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन पिता अशोक कुमार साकिन वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।



उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. शंकरलाल साहू, आरक्षक मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग, राजु खुंटे, एकेश्वर चन्द्रा एवं सायबर टीम निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, अश्वनी सिदार, आरक्षक फारूख खान, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, खगेश्वर राठौर का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी