वनांचल ग्राम देवरी की प्रथामिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया……!!



खैरागढ़। वनांचल के ग्राम पंचायत देवरी में स्थित प्राथमिक शाला परिसर में बुधवार 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. जानकारी अनुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, शाला विकास समिति अध्यक्ष सुकृत वर्मा व पंचायत सचिव नाजनीन नियाज़ी उपस्थित थी।

गौरतलब है,कि शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और ग्राम  पंचायत सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुकृत वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव नाजनीन नियाजी के विशेष आतिथ्य में बच्चो को सर्वप्रथम गुलाल लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका शाला में प्रवेश कराया गया।

सरपंच केजराम, उपसरपंच मानिक, शाला समिती अध्यक्ष सुकृत व पंचायत सचिव नाजीन नियाजी उपस्थित रहे…..

कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई और फिर अतिथियों द्वारा बच्चो को शाला गणवेश और पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच केजराम साहू ने जीनगी ल गढ़े बर, स्कूल आ पढ़े बर, से अपने संबोधन के शुरुवात करते हुये कहा कि शासन द्वारा निशुल्क गणवेश, पुस्तक दी जा रही है, जिसका हर कोई लाभ ले और और कोई भी पढ़ाई से वंचित न हो और छ: साल के बच्चो को शीघ्र कक्षा पहली में दाखिला दिलवाए और प्रतिदिन विद्यालय एवं घर में पढाई करें एवं शासन की महती योजना का आप सभी लाभ ले।

सचिव नाज़नीन नियाज़ी ने कहा कि पाठ्य पुस्तक गणवेश सभी छात्रों को निः शुल्क प्रदान किया जा रहा है, और बच्चो को पढ़ा लिखाकर शिक्षित बनाए रखना हमारा उद्देश्य है, नाज़नीन ने कहा कि बच्चा पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा इसलिए शाला प्रवेश उत्सव की खुशियां आप हम सब मिलकर मनाए और घर परिवार में शिक्षा की ज्योति को जलाए।

इस अवसर पर नए शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस सरपंच केजराम द्वारा न्योता भोजन सभी छात्रों को खिलाया गया | इस दौरान प्रधान पाठक रेशमलाल बेरवंशी, शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति, शिक्षिका सरस्वती वर्मा, पालक कौशल्या वर्मा, मनोज वर्मा, रोजगार सहायक रामसुख कंवर, हरलाल केलकर सहित रसोइया व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी