खैरागढ़। खैरागढ़ रंगे हाथ 4000 हजार रूपये का घुस लेते पकड़ा गया पटवारी,एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर ने की आज सुबह कार्यवाही,टोला गाँव के किसान ने की थी एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत जिस पर आज हुई है,कार्यवाही…..

विवेक परघानिया प्रकाशपुर हलका का पटवारी को एसीबी रायपुर ने किया गिरफ्तार…..
प्रकाशपुर ग्राम पंचायत से रंगे हाथ पकड़ा…..
रायपुर लेकर निकली घूसखोर पटवारी को ऐसीबी की टीम विवेक परगनिया पटवारी हल्का नंबर 11 पटवारी चार हजार की घुस लेते पकड़ा गया,पटवारी हल्का मुढीपार आठ सदस्यीय टीम ने पकडा है,टोलागांव के किसान की शिकायत पर कार्यवाही हुई है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










