कोरबा। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले कोरबा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा बुक के JET BOOK व ALL BOOK पैनल से सट्टा संचालित करते कोरबा से एक और अंबिकापुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
कोरबा से गिरफ्तार किए गए आरोपी आदित्य चौहान पोड़ीबहार निवासी के निशानदेही पर पुलिस टीम अम्बिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी जाकर पुलिस टीम के उक्त स्थान पर दबिस देकर 04 लोगो को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा व सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक JET BOOK तथा ALL BOOK पैनल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का चालन करना स्वीकार किया।
सटोरियों कब्जे से 2 लैपटॉप,21मोबाईल 2 मोटर सायकल , आरोपियों के 37 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 72 नग ए.टी.एम. कार्ड, पासबुक एवं 26 नग सिम जप्त कर साइबर सेल के द्वारा 85 खातों को होल्ड/फ्रिज कराया गया ।
व इन बैंक खातों मे लगभग 5 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है,पुलिस इन सटोरियों के विरूद्ध विवेचना कर आगे की कार्रवाई कर रही है,देखा जाए तो सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है, और नौजवान आज सट्टे की दुनिया में पैसा कमाने के चक्कर में खो रहे है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










