नगर की शुभांगी ताम्रकार बनीं फैशन वीक सेंसशन आँफ इंडिया की विजेता, मिला मिस पापुलर का खिताब…..




खैरागढ। कल्पवृक्ष प्रोडक्शन द्वारा सूर्या मॉल भिलाई में गत दिनों आयोजित फ़ैशन वीक सेंसेशन ऑफ इंडिया में संगीत नगरी की शुभांगी ताम्रकार विजेता रही और उन्होंने पूरे केसीजी जिले को गौरवान्वित किया है, जानकारी अनुसार कल्पवृक्ष प्रोडक्शन द्वारा गत दिनों सूर्या मॉल भिलाई में आयोजित फ़ैशन वीक सेंसेशन ऑफ इंडिया में नगर की शुभांगी ताम्रकार ने 3 राउण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए।

कल्पवृक्षप्रोडक्शन द्धारा सूर्या माँल भिलाई में आयोजितथा, कार्यक्रम संगीत नगरी का नाम रौशन

पहला पुरुस्कार हासिल किया और उन्हें मिस पापुलर के खिताब से सम्मानित भी किया गया. गौरतलब है, कि शुभांगी कांफ्लुएन्स कालेज ऑफ इंस्टीट्यूट राजनांदगांव में बीकॉम अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा भी है, और नगर के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 निवासी विनोद जयश्री ताम्रकार की बेटी है।

और वो इसके पहले एक शार्ट फ़िल्म भी कर चुकी है, और वहीं मॉडलिंग के क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि हैं, खास बात ये है कि शुभांगी की माता जयश्री ताम्रकार नगर पालिका में स्वच्छता कर्मी (सुपर वाइजर) के पद में कार्यरत है।

और उन्हें भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए अब तक राज्य और केंद्र स्तर पर कई बड़े पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, शुभांगी की उपलब्धि पर उनके परिजनो सहित समस्त शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए,उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी