नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे. इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगी,राहुल गांधी के लोकसभा में नेता विपक्ष चुने जाने पर राजस्थान कांग्रेस उत्साहित है, सचिन पायलट ने लोकसभा में नेता विपक्ष नियुक्त होने पर राहुल गांधी को बधाई दी है, बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के घर पर विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी।

बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा का नेता विपक्ष चुन लिया गया,सचिन पायलट ने विपक्षी नेताओं के फैसले का स्वागत किया, उन्होंने लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में देश और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया जायेगा, आमजन की आवाज सदन तक पहुंचेगी।
https://x.com/SachinPilot/status/1805641585365074164?t=0zw1joc8wQMVZdTLrB6HPQ&s=19
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी को बधाई और शुभकामनाएं दी है, उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि गांधी परिवार के किसी सदस्य ने करीब 35 वर्षों बाद संवैधानिक पद लेना स्वीकार किया है।

अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता की आवाज सड़क से लेकर सदन तक मुखरता के साथ उठायेंगे, उन्होंने राहुल गांधी को न्याय का योद्धा बताया है, अशोक गहलोत ने संविधान की प्रति हाथ में उठाये राहुल गांधी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।










