झाड फूंक के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी…….




धमतरी।आज के आधुनिक युग मे भी समाज मे अंधविश्वास की जड़े कितनी गहरी है इसकी बानगी धमतरी में देखी जा सकती है,जहाँ झाड़ फूक के नाम पर ठगी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते है, किसी को बच्चा होने का तो किसी को जॉब मिलने आदि चीजों के झाड़ फूक के झांसे देकर लाखो ऐंठ लेते है।

ताजा मामला है धमतरी जिले के मगरलोड ग्राम के जहा तीन व्यक्ति ने 13 लोगो  से 11,25,500 रुपए झाड़ फूक करने के नाम पर उगाही किया है,प्रार्थी इसकी शिकायत मगरलोड थाने में किया वही पुलिस मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैगा सहित दो गिरफ्तार
दरअसल पुरन साहू भीष्म कुमार और  रमाकांत साहू मगरलोड क्षेत्र में आकर झाड़ फूक कर समस्या से निजाद दिलाने का दावा किया करता था,जिनके बाद क्षेत्र के अलग अलग गांव के 13 लोग अपने समस्या को लेकर झाड़ फूक करने वाले तीनों व्यक्ति के पास गया आरोपियों ने लोगो को झांसा देने शुरू कर दिया की किसी को घर के जमीन पर हड्डियां गड़ी होने के साथ भूत प्रेत होने का दावा किया तो किसी का गर्भ में भूत प्रेत होने के बात करने लगा किसी से साररिक इलाज ठीक करने के साथ शराब छुड़ा देने का दावे  करते हुए 13 लोगो से लाखो रुपए का डिमांड किया।

ग्रामीणों ने समस्या से निजात पाने के लिए लाखो दे भी दिए,जब समय आगे बढ़ते गए लेकिन प्रार्थीयो के समस्या दूर होना तो दूर थोड़ा कम भी नहीं हुवा.. इसके बाद लोगो ने अपने आप को ठगी होना समझा और इसकी शिकायत मगरलोड थाने में जाकर किया,बताया जाता है।

भूत, प्रेत,शराब छुडवाने के नाम लोगों से 11,25,500 रुपये की ठगी

पुरन साहू गरियाबंद से धमतरी जिले आकर मगरलोड निवासी रमाकांत और भीष्म कुमार के साथ मिलकर  झाड़ फूक के नाम पर ठगी करने का काम पिछले कई दिनों से कर रहे थे, पहले लोगो के समस्या को सुनते उसके बाद झाड़ फूक से ठीक करने का हवाला देकर पैसा का मांग करते किसी व्यक्ति का यदि बच्चे नहीं हो रहा है।

रागिनी मिश्रा डीएसपी धमतरी

तो उन्हें झाड़ फूक करने से बच्चे होने के दावे कर लोगो से लाखो एठ लेते,अभी तक 13 लोगो से  11,25,500 रुपए झाड़ फूक करने के नाम पर ठगी किया है, बहरहाल पुलिस तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।