मुस्लिम समाज ने भी शिव महापुराण में कथा में भक्तों के किया भंडारे का आयोजन…



गंडई। नगर में शिव महा पुराण कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शिव लाखो शिव भक्त महारा प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए जन सैलाब की तरह उमड़ पड़े जगह जगह भंडारे का इंतजाम किया गया वही मुस्लिम समाज ने भी अपना योगदान दिए 18 से 24 समापन के दिन तक समाज के द्वारा भंडारे का वितरण किया गया।

जिसमे जमा मस्जिद के अध्यक्ष जावेद खान ने कहा हमारे नगर में पहली बार महाराज प्रदीप मिश्रा जी आ रहे है, और शिव महा पुराण कथा सुनने लाखो लोगो का नगर में आगमन होगा,  मुस्लिम समाज भी आगे बड़ चढ़कर अपना योगदान देगे हमारे नगर की हिंदू मुस्लिम भाई चारे की एक मिसाल है और यह भाई चारे की मिसाल हमेशा रहेगी, शिव शंकर सभी के है हम हमारा समाज यही चाहते है।

कोई भी शिव भक्त भूखा प्यासा न रहे  किसी भी शिव भक्तों को परेशानी ना हो  नगर में कोई भी बड़ा कार्यक्रम होगा तो मुस्लिम समाज कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा  जिस्मेमो अय्यूब कुरेशी हसन खान मिर्जा मुस्तफा बैग शेख तबरेज सिद्दीकी मुबीन खान  मंजू खान  ज़ाहिद खान तबरेज खान   मो सादिक अरशद अय्यूब एजाज सिद्दीकी रियाज़ सिद्दीकी  हबीब भाई असीम खान  निसार खान  रेहान खान वाकिब खान  अकीब खान  परवेज खान

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी