गंडई। महाराज प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का हुआ समापन लाखो शिव भक्त समापन में शामिल हुए, और महाराज प्रदीप मिश्रा के प्रवचन की सुने पूरी रात भक्तो का नगर में आना जाना लगा हुआ था,सुबह आठ बजे से महाराज प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण कथा शुरू कर दिए थे ।
अपने प्रवचन में बोले सभी अपने माता पिता की सेवा करो माता पिता की सेवा से ईश्वर भी खुश होता है किसी भी कार्य से निकलो सब से पहले शिव के मंदिर में जाओ और सच्चे दिल से शिव की आराधना करो शिव को अपने दिल में अपने जीवन में बसा लो हर एक काम भोलेनाथ पूरा करते है ।
वही 17 से अग्रवाल समाज के द्वारा लगातार भंडारा किया गया जिसमे समाज की सभी मां बहन शिव भक्तो की सेवा आज समापन तक करती रही नगर को दुल्हन की तरह अग्रवाल समाज के द्वारा सजाए गया ।
वही अग्रवाल समाज के लोगो ने सभी शिव भक्त का आभार जताया और पुलिस प्रशासन की तारीफ किए लगातार पुलिस प्रशासन अपनी पूरी ज़िमेदारी से शिव भक्तो का ध्यान रखे दिन रात नगर पर आने जाने वाले पर अपनी नजर रखे थे , लोगो का भी कहना है, इतना बड़ा कार्यक्रम मां गंगई की पावन धरा पर पहली बार हुआ है , समापन में आरती के समय शिव भक्त आरती में डूबे रहे।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










