शिव पुरण सुनने पहुंची मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी भक्तों किया, प्रसाद वितरण….

खैरागढ / गंडई। आज लाखो की तादाद में शिव भक्त शिव महा पुराण कथा सुनने पोहचे महाराज प्रदीप मिश्रा जी का प्रवचन से हुए शिव भक्त शिव भक्ति में लीन महराज ने अपने प्रवचन में बोले जब घर से निकले एक झोला उसमें एक बोतल पानी और तांबे का लोटा रख लो जहां भी शिव जी का मंदिर दिखे, आप मंदिर में जाकर एक लोटा जल शिवजी को जल चढ़ा दो जिस भी काम से जा रहे, हो वो कार्य पूरा होगा।

बस शिव शंकर भोले नाथ का जाब करते रहो वही शिव महा पुराण कथा सुनने आई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के धर्म पत्नी वहा से आई अग्रवाल समाज के भंडारे में जहां अग्रवाल समाज के लोगो ने बुके देकर सम्मानित किया।


कल 24 को कार्यक्रम का समापन है, सुबह 8 से लेकर दिन के 11 बजे तक मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमति कोशल्या साय ने बोली मां गंगई की पावन धरती पर मेरा आना हुआ, महाराज प्रदीप मिश्रा का शिव महा पुराण कथा सुनने का मोका मिला ईश्वर है।

श्रीमाती कौशल्या साय

अगर इंसान दिल से शिव की भक्ति करे तो भोले शंकर सारे दुखो दूर करते है,वही बोली अग्रवाल समाज का के द्वारा लगातार भंडारा किया जा रहा है, यही भी बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है, वही अग्रवाल समाज की महिलाओं के साथ लोगो को अपने हाथो से प्रसाद वितरण किया।

आपको बता दें कि श्रीमाती साय पं प्रदीप मिश्रा के आश्राम सिहोर भी होकर आई हैं, श्रीमाती साय विष्णुदेवसाय के मुख्यमंत्री बनने के पूर्व भी पं मिश्रा की कथा जब भी छतीसगढ में हुई हैं, श्रीमाती साय ने वहां पहुंच कर पं मिश्रा का आर्शीवाद लिया हैं।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी