गंडई। आज चार दिन हो गया नगर में शिवमहापुराण को रोज भक्तों की भीड बढ रही हैं, न भक्तो को गर्मी का एहसास है न ही बरसात का डर शिव भक्त शिव भक्ती में इतने लीन हो जाते हैं, की उनको किसी बात कआ डर नही रहता, महाराज प्रदीप मिश्रा के प्रवचन में मिठास हैं जब पंडित मिश्रा शिव की महिमा बताते है।
तो लोग शिव भगति में डूब जाते है अगर शिव को पाना है, तो सच्चे मन से शिव मंदिर में जाकर शिव की आराधना करो भोले नाथ की अर्धना करने से हर दुखो का निवारण हो जाएगा देखा जाए,तो शिव महा पुराण कथा में अग्रवाल समाज तन मन धन से लगा हुआ है, शिव भक्तो की सेवा में नगर की सजावट से लेकर रोज भक्तो के लिए भंडारा है।
लाखो की भीड़ नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं, पुलिस प्रशासन भी जगह जगह अपना कार्य कर रहे है,शिव भक्तो की सेवा में पुलिस प्रशासन मौजूद है।
वही हाथ साफ करने वालो की भी गैंग मौजूद है,महिला जेब कतरे भी इस लिए हर शिव भक्त अपनी जेब को बचा कर रखे और जेब कतरे से होशियार रहे।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










