आज छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी: बिक्री और परोसने पर सख्त कार्रवाई..!

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कबीर जयंती के अवसर पर 22 जून 2024 को राज्यव्यापी शुष्क दिवस घोषित किया है, इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।



सरकार ने गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टॉरेंटों, स्टार होटलों आदि में भी मदिरा बिक्री व परोसने पर प्रतिबंध लगाया है, शुष्क दिवस के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण और गैर-लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।



इसके अलावा, जिला कार्यालयों और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीमों को अवैध मदिरा के परिवहन और विक्रय की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का आदेश दिया गया है,जांच दल गठित कर अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों और वाहनों की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।