रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है,मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है, विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी, 6 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है,बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून अब प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पहुंच गया है, शनिवार को अभी तक प्रदेश के दूसरे जिलों में बारिश हुई है,मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मानसून रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले में पहुंच गया है,इसके अलावा धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले मानसून एक्टिव हो गया है, शुक्रवार के बाद शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक से दो दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा।
छतीसगढ में एक्टिव हुआ मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में फैल जाएगा। विभाग ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ के बाद उत्तरी हिस्से में भी मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। शनिवार को राजधानी रायपुर के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई। उनके अलावा जांजगीर, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया और आसपास के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना है।
6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में फैल जाएगा, विभाग ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ के बाद उत्तरी हिस्से में भी मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएगी, शनिवार को राजधानी रायपुर के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई, उनके अलावा जांजगीर, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया और आसपास के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना है।

गर्मी से राहत मिलेगीं
मौसम विभाग के अनुसार, आईएमडी ने कहा, “अगले 3-4 दिनों के दौरान गुजरात के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं,” मानसून की उत्तर दिशा में प्रगति धीरे-धीरे हुई है।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरिया, जांजगीर, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है,राजधानी रायपुर को खरोरा इलाके में 96 मिली बारिश दर्ज की गई है, विभाग का कहना है, कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जगहों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।
आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गाय है,राज्य में 8 जून को मानसून की एंट्री हुई थी, इसके बाद 10 दिनों तक मानसून कमजोर पड़ गया है।










