गंडई। शिव महा पुराण कथा में भगत जन अरहे है सैलाब की तरह चारो तरफ सिर्फ शिव भक्त ही नजर आ रहे है,जहां मुस्लिम समाज भी भंडारा प्रति दिन कर रहे है, शिव भक्तो की सेवा में मुस्लिम समाज का मानना है।

नगर में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया मां गंगई की पावन धरा पर हर धर्म से बड़ा धर्म इंसानियत का होता है, और नगर की ही भाई चारे की पहचान है।
हमारा समाज महाराज प्रदीप मिश्रा जी का तहे दिल से इस्तेकबल करता है, हमारे नगर में हमारा समाज हर शिव भक्त का स्वागत करते है, मुस्लिम समाज को भी यह मौका मिला है।

सेवा करने का जिसमे शामिल हुए जमा मस्जिद के अध्यक्ष जावेद खान शेख कलीम अरशद अय्यूब तबरेज सिद्दीकी एजाज सिद्दीकी अतहर खान सादिक खान आसिफ खान समस्त मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए, सभी ने कहा शिवशंकर भोलेनाथ किसी एक के नही सभी के है हम सब एक है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










