शिव कथा में पकड़े गए, चार पैकेट मारमहाराष्ट्र का है गैंग….



गंडई। गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा पंडाल के आस पास घुम रहे पाकेटमार गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है,जिला पुलिस ने 01 पुरूष एवं 03 महिला आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।



महाराष्ट्र के खेड़ागांव थाना कल्मेशवर जिला नागपुर के है चारो पाकिटमार।

गंडई पंडरिया में चल रहा तीन दिन से पं प्रदीप मिश्रा का शिवपुराण में लाखों की है भीड़ जहा करते थे पाकिटमारी ऐसा लगता है की पूरी पैकेट मारो की गैंग यह aagayi है   महिला भी मोजूद है पैकेट मारी में कई महिलाओं की गले से  सोने की चेन भी  गायब हुई काफी  शातिर है, यह गैंग