शिव भक्तों का लगा रहा मेला, बारिश में भीग कर भी रहे, शिव भक्ति में मगन…

गंडई। आज नगर में शिव भक्तोंका मेला लगा रहा, मेला लाखों शिव भक्तों का महारज प्रदीप मिश्रा के प्रवचन में लीन रहे,प्रवचन में महारज श्री ने कहा कि शिव भक्त बनना इतना आसान नही है, हर कोई शिव को नही पा सकता शिव को पाने के लिए आराधाना में लीन होना अति आवश्यक हैं।

वही शिव भक्त पानी में भीगतें रहे,  नगर में शिव भक्तो के लिए जगह जगह भंडारे का इंतजाम किया गया है किसी भी शिव भक्तों को तकलीफ न हो पुलिस प्रशासन हर तरफ अपनी नजर रखे हुई है,की शिव भक्तो के साथ कुछ घटना न घटे  उसके बाद भी पैकेट मार अपना काम कर रहे है।

भीड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े चार पैकट मार  पैकेट मारो की लगता है, पूरी गैंग यह आई है, जिसमे महिला  पैकेट मार भी है, भक्तो के बीच में भक्तो के वेश में यह अपना काम करके निकल जाते हैं।

आपको बता दें कि ऐसे आयोजनो में ये गैंग सक्रीय हो जाते है, इसमें आयोजन समिती के साथ प्रशासान का फर्ज बनता हैं, कि इस प्रकार की हरकत करने वालो पर कडी नजर रखें और उन्हे उनकी हरकतो की सजा उन्हें दें।

शिवभक्त

हम सब जानते हैं कि पं मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं ऐसे में लापरवही ठीक नही नही हैं जबकि प्रशासान ने भी इस बात को कहा था, कि हम पूरी तरह से तैयार अब देखतें है,आगे क्या होता है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी