बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का न्यायधानी बिलासपुर के कोटा विधानसभा में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उनके स्वागत में छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ,अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक, मोहित जायसवाल जिला महामंत्री, वेंकट लाल अग्रवाल, विकास सिंह, सहित भाजपा के कार्यकर्ता व दिग्गज नेता कोटा रेल्वे स्टेशन से चंडी माता चौक नगरपंचायत कोटा नाका चौक तक बुके और गजमाला लेकर खड़े रहे।
कार्यकर्ताओं ने रास्तेभर आतिशबाजी,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। केंद्र में मंत्री बनने के बाद तोखन साहू पहली बार कोटा विधानसभा के कोटा नगर पहुंचे। सांसद साहू को माला पहनाने और बुके भेंट करने के लिए कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं में होड़ मच गई, जब उनका काफिला रेल्वे स्टेशन से चंडी माता चौक के पास पहुंची
तो वहां पर बने स्टेज में विकास सिंह वेंकट अग्रवाल, मोहित जायसवाल सहित भाजपा नेताओं ने बड़ी संख्या में माला लेकर खड़े थे, और सभी ने उनका जोशीला स्वागत किया गया, आगे बढ़ते हुए उनका काफिला नगर पंचायत कोटा के सामने स्वागत के लिए बड़ा सा मंच बनवाके रखा था,यहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक, नरेंद्र बाबा गोस्वामी ने अपने समर्थकों के साथ जबरदस्त स्वागत किया।
जहाँ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।,वहीँ पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंत्री बनाया है, यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है, और कार्यकर्ताओं का भाग्य की बात है,जनता और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे।










