भू माफियाओं के हौसलें बुलंद होते जा रहे,कही भी की जा रही,अवैध प्लाटिंग…..

धमतरी। धमतरी में लगातार भू माफियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है,हैरानी की बात तो ये है, कि शासकीय कार्यालय के आसपास बैखौफ  होकर भू माफियों ने अवैध प्लाटिंग को अंजाम दिया गया है।

अवैध पलाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया कार्यवाही  बताया गया,की यह भूमि रतिराम सोनकर के नाम पर अंकित थी , रतिराम सोनकर ने यह जमीन किसी और के पास बेच दिए थे, बकायदा माफियाओं द्वारा भूमि पर मुरूम बिछा कर रोड भी बना दिया गया था,बता दे की जिस स्थान पर अवैध पलाटिंग चल रही थी, वो स्थान कलेक्टर दफ्तर से कुछ ही दूरी पर है।

यानी माफियाओं का हौसला इतना बुलंद हो गई  की वे बेखअप होकर अवैध पलाटिंग के कार्य को अंजाम देने का काम कर रहे थे,  साथ ही मुरूम डालकर अस्थाई रोड भी बनाया गया था जिन पर जिला प्रशासन ने मुरूम से बनाई गई रोड को  बुलडोजर से तोड़ने का कार्यवाही किया,यह अवैध पलाटिंग का खेल लगभग 4 एकड़ जमीन पर चल रही थी।

विभोर अग्रवाल एसडीएम धमतरी

इधर कलेक्टर के निर्देश पर लगभग 4 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए, कार्रवाई की गई है,अवैध प्लाटिंग वा अतिक्रमण पर आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी,कार्यवाही में एसडीएम धमतरी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।