खैरागढ /गंडई। हम सभी जानते हैं, कि देवों के देव महादेव हैं, उनकी पावन कथा शिव महा पुराण का आयोजन हो रहा है, जिसमें हम सभी शामिल होकर पुण्य के भागी बनेगें, पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से कथा का श्रवण करेगें।

नगर में पहली बार सिहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा को लोग सुनेगे, शिव पुराण कथा शिव पुराण कथा सुनने शिव भक्तो का मेला देखने को मिलेगा गोडवाना मैदान में शिव भक्त रहेंगे,शिव भक्ति में लीन होगें गोल्डी अग्रवाल जिनकी देख रेख में पंडाल बनया जा रहा है।

गोल्डी अग्रवाल ने जानकारी दी यहां पंडाल में 1 लाख शिव भक्त बैठ सकते है, शिव भक्तो को कोई तकलीफ नहीं होगी, वही समिति के खमन ताम्रकार ने बताया 50 साल में पहली बार मां गंगाई की पावन धरा में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, शिव भक्त दिलो जान से लगे है , सनातन धर्म को मानने वाले तन मन धन से सहयोग कर रहे है,जगह जगह शिव भक्तो के लिए भंडारे का भी इंतजाम किया गया है।

हर समाज के लोगो का सहयोग मिल रहा है वही 17 को टिकरी पारा दियुर मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए, कथा स्थल पहुंचेगी, जिसकी तैयारीयां पूरी कर ली गई, बाहर से आने वाले भक्तो के लिए उचित व्यस्था की जा रही हैं।
आपको बता कि पं मिश्रा की कथा सुनने लोग दूर से पहुंचते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए, तैयारीयां की जा रही हैं, शहर में जगह जगह इसकी तैयारी में सभी समाज के लोग जुटें हुए हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










