बकरीद और शिव महापुराण कथा को देखतें हुए शांति समिती बैठक……

खैरागढ/गंडई। थाने में शांति समिती की बैठक हुई, 17 को बकरीद और 18 को महाराज प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा को दखते हुए, शांति समिती की बैठक हुई, जिसमे एसडीएम रेणुका रात्रे व थाना प्रभारी के अलावा नगर पंचायत के अधिकारयो के साथ समस्त समाज के  लोग मुस्लिम समाज से मुतवल्ली मोहमद जावेद खाना मोहमद अय्यूब कुरैशी फारुख मेमन उस्मान मेमन   फिरोज मेमन  पूर्व मडी अध्यक्ष जीवन दास रात्रे नगर पंचाय अध्यक्ष चेतन देवागंन पार्षद सूरज नामदेव उपस्थित रहे।

शहर में शांति का महौल बनाकर रखें, हमेशा की तरह आपस में भाई चारा रहे,किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो और शहर में 17घट यात्रा में एक मिशाल कायम करनी हैं,और कलश यात्रा को सभी समाज के लोग शामिल होगें।

आपको बता कि इस दिन यहां सिहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा हैं, जिसे लेकर शासान और प्रशासान ने तैयारीयां पूरी कर ली हैं, चूकिं इस दिन बकरी ईद है, और इसी दिन शिव महापुराण की कलश यात्रा भी निकलेगी।

रेणुका रात्रे एसडीए

पं प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने लोग बाहर से भी पहुंचते हैं, जिनकी संख्या काफी ज्यादा होती हैं, छतीसगढ में कई स्थानो पर पं प्रदीप मिश्रा की कथा हुई हैं, और पंडित मिश्रा की कथा में शिव भक्तो के आपार  भीड को देखते हुए तैयारी की जा रही हैं।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी