केलो नदी को बचाने के लिए डाँक्टरो के संगठन का समर्थन….

रायगढ। जल और वसुंधरा को बचाने के लिए जनमासन एकजुट हो जाये और इस पर अपनी सहभागिता बनाया तो यह उसकी अपनी मातृभूमि के प्रति सच्ची श्रद्धा होती हैं, जिसके आंचल में  पले बढें उसके लिए हमारी जिम्मेदारीया भी  निहित हैं,केलो जल सत्याग्रह अभियान को समर्थन को दौर निरंतर है।


डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायगढ़ शाखा के द्वारा केलो जल सत्याग्रह अभियान को समर्थन पत्र प्रेषित किया है।इस पत्र में संस्था के सचिव डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान प्रकृति के हित मेंऔर विभिन्न प्रकार से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह कार्यक्रम प्रकृति के संरक्षण के लिए अत्यंत सराहनीय है।

जिसमें मानव जाति के लिए अपितु संपूर्ण सजीव प्राणी के साथ-साथ प्रकृति के बचाव के लिए बहुत अच्छा प्रयास है,रायगढ़ जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह जनहित में कार्यक्रम आवश्यक है, और जल आवश्यक और जरूरी था, इससे गांव सहित वसुंधरा का उत्थान निहित होगा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायगढ़ शाखा के द्वारा केलो जल सत्याग्रह अभियान को समर्थन देने के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे यह भी प्रेषित किया है।

केलो जल सत्याग्रह कार्यक्रम 15 जून शामिल होगें डाँक्टरगण



     रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के अनुज पटनायक,सुरेश  साहू,अभिषेक चौहान,श्रीमती कल्याणी,श्रीमती पूनम गिरी आदि ने बताया की केलो जल सत्याग्रह अभियान को निरंतर समर्थन प्राप्त हो रहा है।जन जागरूकता के तहत लगभग रायगढ़ शहर के हर घर में संपर्क किया जा रहा है और केलो नदी में हुए प्रदूषण पर आवश्यक हैंड बिल देकर अपना प्रयास जारी रख रहे हैं।