हज बेतुलाह के लिए रवाना हुए गंडई से मिर्जा मुश्ताक बेग साथ में उनकी  शरीके हयात उनकी धर्म पत्नी

गंडई।वार्ड नं 7 के निवासी मिर्जा कॉलाथ सेंटर के मालिक मक्का मदीना के लिए रवाना हुए हज बेतुल्लाह करने आज शुक्रवार को जामा मस्जिद gandai में उनका इस्तेकबाल किया गया।

जमा मस्जिद के पेश इमाम राशिद अनवर मिस्बाही मयोजम।जनाब आशिक रजा मस्जिद के सदर जावेद खान mo अयूब कुरेशी वही जमात के सभी ने इस्तकबाल किए फिर नगर के लोग उनके घर में मिले मिर्जा मुश्ताक बेग और उनकी धर्म पत्नी को हज पर जाने की मुबारक बाद दिए ।

जनाब हाफिजो करी मुर्शीद रजा हाजी मो अली पटवारी वार्ड नं 7 के पार्षद लियाकत अली राशिद जमाल सिद्दीकी और भी नगर वासियों ने मुबारक बाद दी वही इस्लाम में जैसे 5 की नमाज जकात फितर और हज यह फ़र्ज़ है जिंदगी एक बार हज करना चाहिए हज कर्ज़  लेकर या गलत तरीके से पैसा कमा कर हज नही होगा।

ईमानदारी से जो पैसा है हज उन पैसे से होता है हज करने के बाद उनके सारे गुनाह माफ हो जाते है इंसान इतना पाक साफ हो जाता जैसे अभी जन्म लिया हो मगर हज करने के बाद पूरी जिंदगी ईमान पर गुजारे झूठ गलत कामों से दूर रहे एक प्रेजगार बैंक पूरी जिंदगी गुजारे किसी को धोका न दे किसी के दिल को न दुखाए मिर्जा मुश्ताक बेग और उनकी धर्म पत्नी ने कहा हम अपने मुल्क की तरक्की आपस में भाई चारा हमेशा रहे यही दुवा करुगा हर इंसान खुश हाल रहे।

वही इनके सभी परिवार के लोगो ने गले लगा कर हज बेतुल्ला के लिए रवाना किए अपनी दूवाओ के साथ दिल्ली तक छोड़ने गए हाफीजो करी अल हाज जनाब रियासत नूरी मिर्जा मुस्तफा बैग और भी लोग