कल बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें.. इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला..!!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है,और कल, जिस तारीख को मतगणना होगी, उसी दिन छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है,इसका मतलब है,कि कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी, यह कदम शराब की खपत को नियंत्रित करने और जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए अद्यतित नीतियों का हिस्सा है, यह नियम लोगों को जागरूक करने के लिए भी महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकें।

मतगणना के चलते रहेगी बंद

पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और कल यानी चार जून को मतगणना होगी, मतगणना शुरू होने के पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए,छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है।

इसका मतलब ये है कि, कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना



बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।