हल्की बारिश में ही विद्युत व्यवस्था की  खुली पोल आमजन रात भर रहे परेशान…..

रायगढ़। बीती रात कुछ देर की बारिश में शहर की विद्युत व्यवस्था फेल हो गई, बारिश और आंधी के चलते शहर के कई पेड़ और बिजली खंबे गिर गए हैं,जबकि हर वर्ष विद्युत विभाग मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों का खर्च करती है, फिर भी ऐसी स्थिति पैदा हो गई है आखिर जिम्मेदार कौन…..?

बीती रात शहर में कुछ देर की बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, अभी तक शहर में लाइट गोल है, वही जिम्मेदार अधिकारी अपना फोन बंद कर आराम कर रहे हैं,।।।

और शहर के आम लोग अब तक परेशान हैं वही बीती रात शहर के आम लोग सीएसईबी रायगढ़ में डेरा जमा हुए थे और अभी भी सीएसईबी में मौजूद हैं, लाइट गुल होने से शहर में पानी के लिए आम लोग परेशान है, पहली बारिश में ही ऐसा हाल है,तो आने वाले समय बरसात में क्या स्थिति उत्पन्न होगी आप खुद सोच सकते हैं।

वही सुबह भी लोग परेशान नजर आये क्योकि बिजली नही होने की वजह से कई ईलाको में पानी नही आया जिसकी वजह से भी लोगो के दैनिक दिनचर्या मे भारी परेशानी झेलनी पडी,कई कई ईलाको में तो दोपहर में बिजली की सप्लाई शुरु हुई है।

लेकिन आज जो परेशानी का सामना आम लोगो को झेलना पडा उसके लिए विधुत विभाग व नगर निगम को मिलकर इस व्यस्था को सुदृढ करने की जरुरत थी, लेकिन यह दोनो तो भगवान भरोसे ही है।